रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जून महीने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) सीजन 2 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार लीग में कई अहम बदलाव और नई तकनीकों को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में पहली बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लागू किया जाएगा।

DRS का पहली बार घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल
CCPL में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तर्ज पर DRS सिस्टम लागू किया जाएगा। हर टीम को 3 रिव्यू मिलेंगे, जिनका उपयोग अंपायर के फैसलों को चुनौती देने में किया जा सकेगा।
इंटरनेशनल कमेंटेटर्स और BCCI पैनल के अंपायर
इस सीजन में कमेंट्री के लिए 10 अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटरों की सूची तैयार की गई है, जिनमें से 3-4 को फाइनल किया जाएगा। साथ ही BCCI पैनल के अंपायर भी अंपायरिंग करेंगे, जिससे लीग की विश्वसनीयता और स्तर बढ़ेगा।
6 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
लीग में पिछले साल की तरह इस बार भी 6 टीमें शामिल होंगी:
- रायपुर राइनोस
- बिलासपुर बुल्स
- सरगुजा टाइगर्स
- बस्तर बाइसनस
- रायगढ़ लायंस
- राजनांदगांव पैंथर्स
पिछले सीजन में रायपुर राइनोस ने बिलासपुर बुल्स को हराकर खिताब जीता था।
नए खिलाड़ियों का चयन और फ्री एंट्री
बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस बार मौका मिलेगा। सोनी टीवी पर सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा और दर्शकों को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी। पास सिस्टम के जरिए दर्शकों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ इस लीग को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में जुटा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा मंच और पहचान मिल सके।