PM Modi Speech Today LIVE : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सैनिकों के शौर्य को सलाम किया। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान, आतंकवादियों के साथ खड़ा है। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और गुलाम कश्मीर पर ही होगी।

‘दुनिया ने देश का शौर्य और संयम देखा’
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देश का शौर्य और संयम देखा। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं। आतंकियों ने हमारे देश के बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए हमने उन आतंकियों के ठिकानों को उखाड़ फेंका।
पीएम मोदीने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा। मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं।
‘हमने पाकिस्तान के सीने पर वार किया’
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद कर दिया तो पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ दिया। आतंकियों पर हुए वार का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने हम पर वार किया, लेकिन हमने पाकिस्तान के सीने पर वार किया।
‘हमने सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। हमारी तीनों सेनाएं और बीएसएफ लगातार अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की नीति है ऑपरेशन सिंदूर।
‘भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा’
मोदी ने कहा कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते…
मोदी ने कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, एक दिन वो पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंक के इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। टेरर औऱ टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर पर सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी ड्रोन को मार गिराया। चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद शनिवार शाम दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया।