रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप विधानसभा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक ट्रेलर (क्रमांक JH-05 DP-7584) ने एक स्वराज माजदा (क्रमांक CG 04 MQ 1259) को टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों में एक नवजात बच्ची भी थी। वहीं, दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। रायपुर के चटौद गांव निवासी पुनीत साहू की बेटी के बच्चे के जन्म के छठे दिन ‘छठी कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार खरोरा थाना क्षेत्र के बाना बनारसी गांव गए थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग माजदा वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के लिए खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भाजपा विधायक अनुज शर्मा भी देर रात अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।