रायपुर/अम्बिकापुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन योजना के हजारों हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति और गृह प्रवेश की चाबी सौंपेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री 51 हजार नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कराएंगे और जिन हितग्राहियों का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है, उनका भूमिपूजन कर आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों की उत्कृष्ट दीदियों और लखपति दीदियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री चौहान ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि गरीब, किसान एवं गांव के कल्याण के लिए आपका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायी है। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से डबल इंजन सरकार का संकल्प और सशक्त होगा।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 13 मई 2025 को प्रातः 11:45 बजे मंत्रालय महानदी भवन के कक्ष क्रमांक M5 – 24 में प्रेसवार्ता को संबोधित किया ।