रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज मंत्रालय के महानदी भवन में आयोजित की गई है।

बैठक में कई अहम नीतिगत फैसलों पर चर्चा की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार बांग्लादेश से आए अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी में है। इस मुद्दे पर आज की कैबिनेट बैठक में विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही, इसके लिए गठित की जाने वाली विशेष टास्क फोर्स के कार्यदिशा और रूपरेखा पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछली बैठक में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए 2621 बीएड शिक्षकों को पुनः नियुक्त करने का बड़ा फैसला लिया था। इन्हें सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘ग्रामीण बस सेवा योजना’ शुरू करने को भी मंजूरी दी गई थी।