टीआरपी डेस्क। पाकिस्तान की हिरासत में पहुंचे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आखिरकार भारत वापस लौटा लाया गया है। अटारी बॉर्डर से वे सकुशल स्वदेश लौटे। जवान शॉ 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

पूर्णम कुमार शॉ, बीएसएफ की 182वीं बटालियन में पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। उस दिन ममदोट इलाके में फेंसिंग के पास गेट नंबर 208/1 के पास ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे एक पेड़ के नीचे बैठ गए, इसी बीच वे अनजाने में सीमा पार कर गए, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़कर हथियार भी जब्त कर लिए।

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और बताया कि जवान हाल ही में वहां स्थानांतरित हुआ था और उसे ज़ीरो लाइन की सही जानकारी नहीं थी। इसके बावजूद पाकिस्तान ने पहले उन्हें लौटाने से मना कर दिया था।

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा दिखाई गई सख्ती और दबाव के बाद पाकिस्तान को झुकना पड़ा और जवान को सौंप दिया गया।