टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि त्राल के नादेर क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है और अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “अवंतीपोरा के नादेर, त्राल क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।
शोपियां में तीन लश्कर आतंकवादी ढेर
इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ केलर क्षेत्र के शुकरू वन क्षेत्र में हुई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान हो चुकी है।
पहले आतंकी की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा था और शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का निवासी था। वह लश्कर का A-श्रेणी का सक्रिय सदस्य था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। शाहिद कुट्टे श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट पर 8 अप्रैल 2024 को हुई फायरिंग में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। इसके अलावा, उस पर 18 मई 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या और 3 फरवरी 2025 को कुलगाम में एक टेरिटोरियल आर्मी जवान की हत्या में शामिल होने का भी शक है।
दूसरे मारे गए आतंकी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था और अक्टूबर 2024 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह C-श्रेणी का आतंकी था और शोपियां के वाची इलाके में बाहरी मजदूरों की हत्या में संलिप्त था। तीसरे आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और सुरक्षाबल मामले की जांच में जुटे हैं।