सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी किए जाने का आरोप आदिवासी उत्थान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत नेताम और उनके पिता मोहित नेताम पर लगा है। मोहित नेताम वर्तमान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी के नाम पर की पैसे की ठगी

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, हेमंत नेताम ने खुद को आदिवासी उत्थान संस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बताते हुए कुछ युवाओं को सरकारी नौकरी में लगाने का झांसा दिया था। उसने दावा किया था कि उसके पास ऊंचे संपर्क हैं और वह स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन जैसे विभागों में आसानी से नौकरी दिलवा सकता है। इसके एवज में उसने प्रति उम्मीदवार दो से तीन लाख रुपए तक की मांग की।

रूपये नहीं मिले, उलटे मिलने लगी धमकियां

शिकायतकर्ता ने बताया कि कई लोगों ने हेमंत नेताम पर भरोसा करते हुए कुल मिलाकर लाखों रुपए की राशि उसे दे दी, लेकिन लंबे समय तक न तो नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए गए। जब बार-बार दबाव डाला गया तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं। अंततः पीड़ितों ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

ठगी में आरोपी का पिता भी शामिल

मामले की जांच में सामने आया कि इस ठगी में हेमंत के पिता मोहित नेताम, जो PHE विभाग में लेखापाल हैं, की भी भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने बेटे की साख और सरकारी पद का फायदा उठाकर लोगों का विश्वास जीतने में मदद की। कई स्थानों पर उन्होंने खुद उपस्थित होकर सौदे को पक्का किया था।

FIR दर्ज कर जांच शुरू

कोतवाली पुलिस ने हेमंत नेताम और मोहित नेताम दोनों पर ठगी और विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि ठगी की रकम कितनी है और कितने लोगों को इन्होने ठगी का शिकार बनाया।