हैदराबाद। चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में आग लगने से हुए हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 10 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की खबर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

PM मोदी ने हादसे पर दुख जताया
घटना पर PM मोदी ने गहरा दुख जताया है। PMO ने X पर लिखा – ‘हैदराबाद की आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों को जल्द ठीक होने की कामना।’
पीएम राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

मंत्री प्रभाकर का दावा-ज्यादातर लोगों की मौत हो गई
तेलंगाना के मंत्री पोनम प्रभाकर ने बताया कि आग सुबह करीब 6 बजे लगी और 6:16 बजे तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से फैल चुकी थी।
उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की है और सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, इमारत 3 मंजिला थी, ग्राउंड फ्लोर में आग लगी। मरने वाले सभी लोग इसी मंजिल पर रहते थे। फायर विभाग को सुबह 6:16 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।