भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 जून 2025 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब आयोग ने इसे अगली सूचना तक टाल दिया है। परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में फिर से घोषित की जाएगी।

कटआफ जारी नहीं किया आयोग ने
दरअसल राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के परिणाम के साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने कटआफ जारी नहीं की है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। उसके आधार पर हाई कोर्ट ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी। इस संबंध में आयोग ने शनिवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। फिलहाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अभी परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं की गई है।
पहली बार निर्मित हुई ऐसी स्थिति
आयोग ने 16 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 करवाई। पांच मार्च को रिजल्ट निकाला गया, जिसमें 4704 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। इनमें 3866 मुख्य सूची में और 828 प्रावधिक सूची में शामिल हैं। मगर आयोग ने पहली बार कटऑफ ने जारी नहीं की। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई। यहां तक कि आयोग में भी अधिकारियों से चर्चा की गई। इस मामले में सुनवाई नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने न्यायालय की शरण ली, जहां मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी गई।
18 विभागों में 158 पद रिक्त
राज्य सेवा परीक्षा 2025 में 18 विभागों के 158 रिक्त पद रखे हैं। 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, सात सहकारी निरीक्षक सहित अन्य पद शामिल हैं। आयोग ने इन पदों का वर्गवार विभाजन भी किया है। 38 सीटें अनारक्षित, 24 अनुसूचित जाति (एससी), 48 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 35 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 13 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए रखे गए।