Amrit Bharat Station Yojana: जयपुर/रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल हैं।

Amrit Bharat Station Yojana: मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं।
Amrit Bharat Station Yojana: बता दें है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इनमें राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन हैं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और रायपुर से सटे उरकुरा स्टेशन भी शामिल हैं।