टीआरपी डेस्क। एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस बार एसीसी की अध्यक्षता पाकिस्तान के खेल मंत्री मोहसिन नकवी के पास है।

महिला टीम भी नहीं जाएगी श्रीलंका
केवल पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी महिला टीम को जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में भी नहीं भेजेगा। यह जानकारी The Indian Express की एक रिपोर्ट में दी गई है।
भारत-पाकिस्तान तनाव का असर
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनयिक और सुरक्षा संबंधी तनाव के चलते लिया गया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।
BCCI ने साफ किया अपना रुख
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने एसीसी को स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया है कि भारतीय टीम उनके किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं लेगी, जब तक पाकिस्तान इसके प्रमुख पद पर है। यह निर्णय केवल क्रिकेट का नहीं, बल्कि पूरे देश की भावना का प्रतिनिधित्व करता है।
एशिया कप पर मंडरा रहा संकट
गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप भारत में होना है और यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था, ताकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी हो सके। पिछले एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के इस फैसले के चलते एशिया कप 2025 पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं, क्योंकि टूर्नामेंट के अधिकांश प्रायोजक भारत से ही आते हैं।
पिछले टूर्नामेंट का अनुभव
2023 का एशिया कप भी पाकिस्तान में आयोजित किया गया था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। परिणामस्वरूप, टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित किया गया और भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।