टीआरपी डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को इस ऑपरेशन की जानकारी पहले ही दे दी थी। इस पर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई थी। इसके साथ ही, राहुल गांधी बार-बार पूछते रहे कि कितने जेट खो गए, जबकि इसका जवाब पहले ही DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स) की ब्रीफिंग में स्पष्ट किया जा चुका है।

मालवीय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ, कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर कितने हमले किए।

अपनी पोस्ट में अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक फोटो भी साझा की है, जिसमें उनके चेहरे का आधा भाग पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के चेहरे से मेल खाता दिख रहा है। साथ ही, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी का अगला कदम पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ लेना होगा?