रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। अबूझमाड़ के जाटलूर क्षेत्र में बुधवार सुबह से जारी मुठभेड़ में 30 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई में एक जवान के शहीद होने की भी पुष्टि हुई है।

नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादी संगठन के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बीजापुर में भी नक्सलियों पर कार्रवाई
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगलों में भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को ढेर किया था।
इस समय तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों के जवान नक्सल विरोधी अभियान में जुटे हैं।
अबूझमाड़ बना अभियान का केंद्र
अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र में चल रही यह कार्रवाई देश के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक मानी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।