नई दिल्ली। भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की सच्चाई को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करने के लिए एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है। इसके तहत बुधवार, 21 मई से 59 सांसदों की एक विशेष टीम (‘टीम इंडिया’) दुनिया के विभिन्न देशों के लिए रवाना होगी। इन सांसदों का लक्ष्य है पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन और संरक्षण की पोल खोलना।

इस अभियान के तहत सांसदों की 7 टीमें गठित की गई हैं, जो 32 देशों का दौरा करेंगी। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसद इसमें शामिल हैं। इनका मकसद है दुनिया को यह समझाना कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को पालता है और वैश्विक शांति के लिए खतरा बना हुआ है।

पहले चरण में दो टीमें रवाना

आज पहले चरण में दो डेलिगेशन विदेश दौरे पर रवाना होंगे। पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान जाएगा। इस टीम में शामिल हैं:

  • बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी
  • टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी
  • बीजेपी सांसद बृजलाल
  • सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास
  • बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ
  • बीजेपी सांसद हेमांग जोशी
  • कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
  • भारत के पूर्व राजदूत मोहन कुमार

यह प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा।

इन सांसदों की भूमिका होगी कि वे अपने-अपने गंतव्य देशों में सरकारी अधिकारियों, थिंक टैंकों, मीडिया और नागरिक समाज से संवाद कर भारत का पक्ष रखें और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की सच्चाई को उजागर करें। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की कूटनीतिक रणनीति का अहम हिस्सा है, जिसका मकसद है अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जागरूक करना और पाकिस्तान पर दबाव बनाना कि वह आतंकवाद का समर्थन बंद करे। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत वैश्विक मंचों पर अपनी विदेश नीति को और सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय है।