टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तुमरेल इलाके में हुई, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। अब तक एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की गई है, जबकि अन्य की भी मौत की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी जवानों से संपर्क के बाद दी जाएगी, ऐसा एसपी ने बताया है।

इससे एक दिन पहले, बुधवार को अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली थी। DRG की टीम ने एक एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सली संगठन को करारा झटका दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने देशभर की एजेंसियों को जिसकी लंबे समय से तलाश थी, उस शीर्ष नक्सली नेता को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली की पहचान एक करोड़ के इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना के रूप में हुई है। वह नक्सलियों का चीफ कमांडर था और कई राज्यों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में DRG की बढ़ती सक्रियता से नक्सलियों में हड़कंप मच गया है।