टीआरपी डेस्क। देशभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। रायपुर में कोरोना मरीज मिलने की खबर महज अफवाह साबित हुई है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने साफ किया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। रायपुर की लैब में भी जांच कराई गई है, लेकिन वहां भी कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला।

स्वास्थ्य अधिकारियों की क्या है राय?
डॉ. मिथलेश चौधरी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CMHO), रायपुर ने बताया कि फिलहाल जिले में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। हालांकि, संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल ने भी पुष्टि की कि अभी तक कोरोना से जुड़ी कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में इलाज, दवाएं, बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट और सैंपल जांच की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर कोरोना वार्ड भी सक्रिय किया जाएगा।
कोरोना के सामान्य लक्षण
- बुखार
- खांसी
- सांस लेने में तकलीफ
- बहती या भरी हुई नाक
- बदन दर्द आदि
बचाव के उपाय:
- खांसते और छींकते समय नाक और मुंह ढकें
- सर्दी-ज़ुकाम के लक्षण वाले लोगों से दूरी बनाए रखें
- अंडा और मांसाहार से बचें
- जंगली जानवरों के संपर्क से दूर रहें
स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।