टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया। उन्होंने देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब भारत हर आतंकी हमले का जवाब पहले से कहीं ज्यादा कठोर और निर्णायक तरीके से देगा।

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए भावुक लहजे में कहा, आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उससे 140 करोड़ देशवासियों का दिल छलनी हुआ था। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को उनकी जड़ों से उखाड़कर मिट्टी में मिला देंगे, और “आज हम उस संकल्प पर खरे उतरे हैं।”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने सेना को पूरी स्वतंत्रता दी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रचा कि दुश्मन को घुटनों पर आना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि 22 तारीख को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 22 मिनट में आतंकियों के नौ बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया।
उन्होंने कहा, जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। यह कोई प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। भारत अब एटम बम की धमकियों से डरने वाला नहीं। अब पाकिस्तान का ‘स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर’ का खेल नहीं चलेगा।
पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने के लिए भारत के सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ न trade होगा और न talk. अगर बात होगी तो सिर्फ POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) की होगी।
बीकानेर के नाल एयरबेस का उदाहरण देते हुए पीएम ने बताया कि पाकिस्तान ने इस पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना की सजगता ने उसे नाकाम कर दिया, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान का रहिमयार एयबेस आज ICU में पड़ा है।
आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी: अब पाकिस्तान को भारत के खून की एक-एक बूंद का हिसाब देना होगा। यह भारत का संकल्प है, और दुनिया की कोई ताकत इस संकल्प को डिगा नहीं सकती।