रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 40 स्कूलों के प्राचार्यों को अब जवाब देना होगा। संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा रायपुर ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से जानकारी मांगी है। यह कार्रवाई परीक्षा परिणामों की समीक्षा के बाद की गई है।जारी नोटिस में प्राचार्यों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है.

नोटिस में सत्र 2024-25 में आयोजित मूल्यांकन टेस्ट / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम, आतंरिक परीक्षाओं में न्यूनतम परिणाम वाले शिक्षकों पर की गई कार्यवाही (नोटिस) / कार्ययोजना, कमजोर बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके उपचारात्मक शिक्षा की कार्यवाही विवरण, लगातार अनुपस्थित बच्चों के संबंध में की गई कार्यवाही, शिक्षकों द्वारा बच्चों की जांची गई कॉपी एवं प्राचार्य द्वारा किया गया प्रतिपरीक्षण, प्राचार्य एवं शिक्षकों का मुख्यालय निवास एवं उससे स्कूल की दूरी, शिक्षकों द्वारा लिए गए अवकाश का विवरण एवं विद्यालय का सत्र 2024-25 में किस अधिकारी ने निरीक्षण किया, इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है।
इन प्रचार्यों को किया गया नोटिस जारी –
