रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के वाहन बिक्री खरीदी के लिए वाहन नंबर कोड जारी किये गए हैं। दरअसल इन जिलों का गठन कांग्रेस के शासन काल में किया गया था। अब तक इन जिलों के वाहनों को अविभाजित जिलों के ही नंबर मिला करते थे, अब नए नंबर जारी होने से जिले के वाहनों को अलग पहचान मिलेगी। देखें इस संबंध में राजपत्र में जारी अधिसूचना :

