इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple के साथ-साथ Samsung को भी कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ये कंपनियां अपने स्मार्टफोन अमेरिका में मैन्युफैक्चर नहीं करती हैं, तो उन्हें 25% आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना पड़ेगा। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “यह सिर्फ Apple तक सीमित नहीं है। Samsung और जो भी कंपनी अमेरिका में फोन बेचती है, उन सभी पर यह लागू होगा। अगर वे अमेरिका में फैक्ट्री लगाते हैं तो कोई टैरिफ नहीं होगा। लेकिन अगर नहीं लगाते तो 25% टैक्स देना होगा। वरना ये न्यायसंगत नहीं होगा।”

ट्रंप का पोस्ट, Apple के शेयरों में हड़कंप
ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैंने Apple के CEO टिम कुक को पहले ही बता दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone यहीं बनने चाहिए। भारत या किसी और देश में नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो Apple को अमेरिका में कम से कम 25% टैक्स देना होगा।” इस पोस्ट के तुरंत बाद Apple के शेयर 2.6% गिर गए, जिससे कंपनी का 70 अरब डॉलर का मार्केट कैप मिट गया।
भारत में बनते iPhone पर उठे सवाल
Apple इस समय अपने iPhone निर्माण को चीन से हटाकर भारत की ओर स्थानांतरित कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones की ‘Country of Origin’ अब भारत होगी, न कि चीन। यह अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में एक रणनीतिक कदम था।
Samsung को क्यों घसीटा गया?
Samsung की स्थिति थोड़ी अलग है। कंपनी 2019 में चीन में अपना आखिरी फोन निर्माण संयंत्र बंद कर चुकी है। वर्तमान में Samsung के स्मार्टफोन भारत, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ब्राजील में बनाए जाते हैं। सैमसंग चीन पर निर्भर नहीं है, फिर भी ट्रंप के अनुसार सिर्फ अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को ही टैरिफ से छूट मिलेगी।