टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में दिल्ली में 99 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं। इस दौरान 24 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 104 सक्रिय मामले अब भी दर्ज हैं।

कोविड-19 महामारी की शुरुआत 2020 में हुई थी, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले ली। अब एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में इसके मामले सामने आने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
गुरुग्राम में भी मिले 4 कोविड मरीज
हरियाणा के गुरुग्राम में बीते पांच दिनों में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक 31 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय बुजुर्ग, 45 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनमें से महिला हाल ही में मुंबई से यात्रा करके लौटी थी, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति को कई दिनों से बुखार था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं।
बिहार में इस साल का पहला कोरोना केस
पटना में सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है। एक 31 वर्षीय युवक, जो कि एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हैरानी की बात यह है कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, यानी वह हाल ही में राज्य से बाहर नहीं गया था।
पश्चिम बंगाल में भी बढ़ा खतरा, 4 नए मरीजों की पुष्टि
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है। राज्य में बीते दिनों 4 नए केस सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हो गई है। अधिकतर मामले कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों से सामने आए हैं। संक्रमितों को सांस की तकलीफ की शिकायत है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाना जरूरी है।