रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। इस बात की जानकारी स्वयं आईपीएस शलभ सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से साझा की है।

शलभ सिन्हा ने बताया कि उनके नाम से दो फर्जी प्रोफाइल बनाई गई हैं, जिनके जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। उन्होंने लिखा, मेरे दो फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं और इनसे फ्रेंड रिक्वेस्ट की जा रही है। कृपया इन्हें रिपोर्ट करें और रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। हमारी ओर से उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इन फर्जी प्रोफाइल्स में जहां एक जैसी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वहीं कवर फोटो अलग-अलग हैं, जिससे पहचान में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। शलभ सिन्हा ने लोगों से सतर्क रहने और फर्जी खातों की रिपोर्ट करने की अपील की है।
सायबर अपराध बना चुनौती
यह पहली बार नहीं है जब किसी पुलिस अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी खाता बनाया गया हो। इससे पहले आईपीएस अक्षय कुमार के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें हरियाणा से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी फर्जी प्रोफाइल के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर सामान की खरीदारी के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाएं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।