IPL 2025 Final Match: अहमदाबाद। IPL सीजन 18 का फाइनल मैच 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सेलिब्रेट किया जाएगा और भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए समापन समारोह के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ को आमंत्रित किया है।
IPL 2025 Final Match: बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 भारतीय मारे गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बदले पाकिस्तान सेना ने बॉर्डर पर फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन से हमले किए। हालांकि भारत के सुरक्षा सिस्टम ने इन ड्रोन को मार गिराया।