बिलासपुर। न्यायधानी की एक महिला ऑनलाइन ठगों के झांसे में आ गई। साइबर अपराधियों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर पहले उसे अश्लील वीडियो देखने के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी, फिर केस दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे कुल 8 लाख 45 हजार रुपए ऐंठ लिए। डरी-सहमी महिला जब काफी परेशान हो गई तब उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

महिला को इस तरह लिया झांसे में

पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को एक सप्ताह पहले अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि महिला बच्चों की पोर्न सामग्री देखती है, और इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। यह सुनते ही महिला घबरा गई।
ठगों ने महिला को जांच में सहयोग न करने पर जेल भेजने और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि यदि उसने किसी से घटना साझा की, तो टीम उसके घर तक पहुंच जाएगी। लगातार डराने और धमकाने के बीच महिला ने परिजनों को भी जानकारी नहीं दी।

ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से टूट गई थी महिला

ठगों की बातों में आकर महिला ने अलग-अलग किश्तों में कुल 8 लाख 45 हजार रुपए बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे देने के बाद भी ठगों का दबाव बना रहा, जिससे महिला मानसिक रूप से टूटने लगी। लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगों की तलाश शुरू कर दी है।