टीआरपी डेस्क। अगर आप भी इस महीने (जून 2025) में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं? तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, खासकर 6 और 7 जून को बकरीद (ईद-उल-अधा) की छुट्टियों के चलते बैंकिंग सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा।
क्या 6 जून 2025 (कल) बैंक बंद रहेगा?
हां, 6 जून को ईद-उल-अधा (बकरीद) के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
विशेष रूप से केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून को बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
इसके बाद 7 जून को भी कई राज्यों में बकरीद की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। फिर 8 जून रविवार होने के कारण, लगातार तीन दिन (6 से 8 जून तक) कई जगहों पर बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
जून 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

नोट: छुट्टियां राज्यों की परंपराओं और स्थानीय त्योहारों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं.
क्या 6 और 7 जून को शेयर बाजार खुले रहेंगे?
हां, शेयर बाजार में सामान्य कामकाज होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) — दोनों 6 और 7 जून 2025 को खुले रहेंगे। इसलिए अगर आप ट्रेडिंग या निवेश करना चाहते हैं, तो इन तारीखों पर आप बिना किसी रुकावट के लेनदेन कर सकते हैं।