Murder case in Ghaziabad: गाजियाबाद। गाजियाबाद में 28 साल की महिला की लाश सूटकेस में मिली है। सूटकेस चादर में लपेटकर फेंका गया था। जब कुत्ते सूटकेस को खींच रहे थे तब आसपास के लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस, महिला पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची है। घटना लोनी बॉर्डर थाना के शिव वाटिका के पास की है।

Murder case in Ghaziabad: महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। गले पर भी निशान है। नाक से खून बहा है। ऐसे में पुलिस मान रही कि गला दबाकर हत्या की गई। लोनी बॉर्डर इलाका बागपत जिले की सीमा और दूसरी तरफ दिल्ली के नजदीक है। ऐसे में माना जा रहा कि दूसरी जगह हत्या कर लाश को यहां फेंका गया। फिलहाल, पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।
Murder case in Ghaziabad: हत्या कर तोड़-मरोड़ कर लाश पैक की
पुलिस के मुताबिक, महिला नीले रंग का सूट, ब्लैक सलवार पहने है। एक पैर में काला धागा भी बंधा है। बिछिया पहने है। मांग में हल्का सिंदूर जैसा निशान मिला है। हत्या कर तोड़-मरोड़ कर पहले शव को कपड़ों में लपेटा गया। इसके बाद ग्रीन कलर के सूटकेस में लाश को पैक किया। पॉलीथिन से सूटकेस को लपेटा, फिर ऊपर से सूटकेस को चादर में लपेटा दिया। जिस जगह पर सूटकेस मिला है, वहां खाली प्लॉट है। जबकि आसपास दुकानें हैं।
Murder case in Ghaziabad: गुम इंसान की रिपोर्ट खंगाल रही है पुलिस
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने कहा- पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। दूसरी जगह पर हत्या कर शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है। महिला की पहचान होने के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा। सभी थानों से गुमशुदा महिलाओं के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। लाश के हुलिए से गुमशुदा महिलाओं की फोटो का मिलान कराया जा रहा है।
Murder case in Ghaziabad: शव की पहचान के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। CCTV के आधार पर लोकेशनल क्लियर हो सकती है कि लाश किस रूट से और किसने लाकर यहां फेंकी। अगर किसी वाहन पर लादकर शव यहां लाकर फेंका गया होगा तो गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएगी।