टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है। मंगलवार देर शाम से कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली, वहीं बुधवार (11 जून) से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए अलर्ट जारी किया है।
रायपुर में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी रायपुर में मंगलवार को गरज-चमक के साथ करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को भी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रह सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से करीब 0.9 किमी की ऊंचाई पर ऊपरी हवा में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके चलते कई इलाकों में तेज हवा (40–50 किमी/घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।
मानसून की सुस्त चाल में आई हलचल
बता दें कि 26 मई के बाद से प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी हुई थी। केवल बस्तर अंचल के कुछ हिस्सों तक ही मानसून सक्रिय हो पाया था। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 जून से पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।