रायपुर। कांकेर ज़िले के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर अंतर्गत पी.व्ही. 70 शांतिनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने ज़हर खा लिया। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, माता-पिता पवन बैरागी और उनकी पत्नी ने भी ज़हर खा लिया था, जिन्हें गंभीर हालत में पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। शुरुआती जांच में घरेलू कलह की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक ज़हर खाने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। परतापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

स्थिति फिलहाल

माता-पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अगर वे बचते हैं तो पुलिस उनके बयान के आधार पर आत्महत्या के पीछे की वजहों का खुलासा कर सकती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।