रायपुर। राजधानी रायपुर में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने खुद को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताकर सिलयारी के एक व्यक्ति को झांसे में लिया और उससे हजारों रुपये ऐंठ लिये। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो अंतर्राज्यीय ठग निकला। आरोपी उत्तर प्रदेश के बोदा जिला का रहने वाला है, जो वर्तमान में दिल्ली के बलजीन नगर में रह रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
इस तरह बनाया ठगी का शिकार
प्रार्थी मोहर दास बंजारे ने चौकी सिलयारी थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 29 मई को उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताते हुये पुलिस कार्यवाही में सहयोग करने कहने के साथ ही कहा कि हमें एक आरोपी को पकडने हेतु किसी सिविलियन के नम्बर से उस आरोपी के खाते में पैसा भेजना है। जिस पर मोहर दास उसके झांसे में आ गया और सहयोग की भावना से राजी हो गया।
मोबाइल से रूपये किये ट्रांसफर
मोहर दस ने खुद को ख़ुफ़िया अधिकारी बताने वाले अनजान शख्स द्वारा बताये गए मोबाईल नंबर में दो बार में वह कुल 39,000/- रूपये ट्रांसफर किया। इस शख्स द्वारा प्रार्थी को कहा गया कि वह सिलयारी पहुंचकर पैसा दे देगा, किंतु ना कोई व्यक्ति सिलयारी आया और ना ही मोहर दस के खाते में पैसा वापस भेजा गया। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ ठगी किया गया जिस पर मोहर की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 259/25 धारा 318, 319 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शुरू हुई शातिर ठग की तलाश
ठगी की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी धरसींवा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा पुलिस चौकी सिलयारी (थाना धरसींवा) की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिस मोबाईल नंबर से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उस मोबाईल नंबर सहित उससे संबंधित अन्य नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी द्वारा जिस बैंक खाता में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उस बैंक खाता की भी जानकारी एकत्र कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास किये गए। इसी दौरान आरोपी को दिल्ली में लोकेट करने में सफलता प्राप्त हुई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा पुलिस चौकी सिलयारी की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपी की पतासाजी करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी बालमीक तिवारी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी बालमीक तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया और उसे रायपुर लेकर पहुंची।
खाते में लाखों का लेनदेन
आरोपी के बैंक खाते में विगत 06 माह में 14 लाख रूपये का लेन-देन होना पाया गया है, जिसके संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – बालमीक तिवारी पिता सुशील कुमार तिवारी उम्र 30 साल निवासी उतरवा थाना बसौदा जिला बोदा (उ.प्र.)। हाल पता – बेस्ट पटेल नगर बलजीन नगर नई दिल्ली।