रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर स्थित चिकित्सा आयुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू को एसीबी ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड स्टाफ के GPF की राशि निकालने के एवज में रुपयों की मांग की गई थी।रिश्वतखोर बाबू का नाम चवाराम बंजारे है।
दरअसल, प्रार्थी तुकाराम लहरे (रिटायर्ड लैब टेक्निशियन) द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि उनके जीपीएफ एवं अन्य राशि निकालने के एवज में चवाराम बंजारे, बाबू, आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय, स्वास्थ्य भवन नया रायपुर द्वारा 50,000 रू. रिश्वत की मांग की गई है।
पीड़ित ने रिश्वत देने की बजाय उसकी शिकायत ACB में कर दी। उसकी शिकायत के सत्यापन के बाद आज 16 जून को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से चवाराम बंजारे, बाबू को 50,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।