CG liquor scam:

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने 23 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी कर राज्यभर में 28 वाणिज्यिक कर अधिकारियों के तबादले किए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग ने दो अलग-अलग आदेशों के तहत सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के कुल 28 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कुछ अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के रूप में पदस्थ किया गया है, जबकि अन्य को राज्य कर अधिकारी (BIU) और ऑडिट शाखा जैसे महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं।