धमतरी। जिले के बिंद्रा नवागांव में एक बार फिर स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर अभिभावकों ने तालाबंदी कर दी है। बारिश के बावजूद पालक और ग्रामीण 2 घंटे से अधिक समय तक स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन करते रहे।

यह स्कूल धमतरी जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित है, और यहां नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षक संकट गंभीर रूप ले चुका है।

क्या है मामला?

बिंद्रा नवागांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। यहां प्राथमिक शाला में 23 छात्र और माध्यमिक शाला में 75 छात्र अध्ययनरत हैं, लेकिन विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं।

अभिभावकों की मांग है कि कम से कम दो शिक्षकों की नियुक्ति तुरंत की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

पालकों की नाराजगी

बच्चों के पालकों ने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाने स्कूल भेजते हैं, लेकिन वहां कोई शिक्षक ही नहीं होता तो पढ़ाई कैसे होगी? जब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती, स्कूल में ताला बंद रहेगा।”

बारिश में भी जारी रहा प्रदर्शन:

इस दौरान मौसम खराब था और तेज बारिश हो रही थी, बावजूद इसके अभिभावकों का आक्रोश नहीं थमा। वे घंटों तक भीगते रहे, लेकिन गेट पर ताला जड़े खड़े रहे। ग्रामीणों और पालकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि तुरंत अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना की जाए। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।