बिलासपुर। अपने बेटे एवं बेटी को नौकरी दिलाने के लिए एक शख्स ने दलालों को 43 लाख रूपये दे दिए, मगर जब नौकरी नहीं मिली तब उसने थाने में जाकर रपट लिखाई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है। पुलिस ने नौकरी के लिए रूपये देने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस को आवेदक सूर्यकांत जायसवाल ने बताया कि उसने अपने दो पुत्र एवं एक पुत्री को खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी  के पदो पर भर्ती कराने  के लिए  दिनांक  08.02.2022 से दिनांक 05.06.2023 तक विभिन्न किस्तो मे 43 लाख रूपये अनीश राजपूत, विष्णु राजपूत और जावेद खान  को दिए थे, मगर नौकरी नहीं मिली।

आवेदक को भी बनाया आरोपी

इस मामले कि की शिकायत पर वरि0 पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह द्वारा  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा से जांच करायी गयी, जिसमे  पाया गया कि  शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल द्वारा आरोपीगणों से सपर्क कर, अपने पुत्र एवं पुत्री को शासकीय नौकरी दिलाने हेतु विहित प्रक्रिया का पालन न कर विधि विरूद्ध तरिके से बेईमानी पूर्वक  शासकिय सेवा का पद पाने में प्रलोभन मे अभियुक्तगणों को 43 लाख रूपये विभिन्न किस्तो में देकर न केवल शासन के साथ छल किया गया, बल्कि उन प्रतिभागियों से भी छल किया गया है, जो उक्त परीक्षाओं मे शामिल होकर, नियमानुसार अपनी योग्यता से चयनित होते है। 

जांच के बाद थाना तखतपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिगणों को  गिरफतार कर, ज्यूडिश्यिल रिमाड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी जावेद खान उर्फ राजा पिता रियाज खान उर्म 31 वर्ष साकिन  साकेतिक निकेतन तितली चौक तोरवा जिला बिलासपुर को थाना  सिविल लाईन  के अपराध क्रमांक 355/25 धारा 420 भादवि के प्रकरण मे  दिनांक 03.042025 से जेल मे निरूध है ।

प्रार्थी को भी किया गिरफ्तार

बिलासपुर जिले मे थाना तखतपुर द्वारा पहली बार ऐसी कार्यवाही कि गई जिसमे आरोपी के साथ नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले को भी गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेने एवं देने  दोनो के  विरूद्ध की गयी कार्यवाही

गिरफतार आरोपियों का नाम –

01. विष्णु प्रसाद राजपूत पिता स्व भुखउ प्रसाद राजपूत उम्र 67 साल निवासी ग्राम निगारबंद थाना तखतपुर  जिला बिलासपुर

02. सीमा सोनी पति जावेद खान उम्र 29 साल विनोबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 

03. सूर्यकांत जायसवाल पिता गोरे लाल उम्र 55 साल निवासी बरेला थाना जरहागावं हाल मुकाम नेचर सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर