रायपुर। देवर्षि नारद केवल एक पौराणिक पात्र नहीं, बल्कि संवाद और निष्पक्ष सूचना के प्रतीक हैं। वे ऐसे संवाददाता थे, जिन पर देवता और दानव दोनों भरोसा करते थे। उनकी स्मृति में राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्रामगृह में राष्ट्रीय सुरक्षा में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का नेतृत्व देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति, छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर (नई दिल्ली) मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, जबकि दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखे।

सम्मानित हुए पत्रकार

इस अवसर पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सिंह ठाकुर (IBC) को ‘देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान’, INH की एंकर एवं पत्रकार मधुमिता पाल को ‘वरिष्ठ पत्रकार बबन प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान’, और दैनिक नवभारत के फोटो जर्नलिस्ट दीपक पांडेय को ‘वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।