रायपुर। राजधानी में एक बार फिर नशे में धुत युवतियों की हिंसा का मामला सामने आया है। विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में दो युवतियों ने सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर हमला कर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस घटना को गंभीर आपराधिक हमला मानते हुए दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
मामले में आरोपी दोनों लड़कियां रेशमा और किरण स्थानीय युवकों के साथ नशा करने के लिए कुख्यात बताई जा रही हैं। दरअसल इन युवतियों ने सोसायटी में किसी विवाद को लेकर सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। सोसाइटी अध्यक्ष के सिर पर गंभीर चोट आई। हमले के बाद युवतियों ने राजेश सिंह के घर और उनकी कार में तोड़फोड़ भी की।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपी युवतियों को हिरासत में ले लिया है। युवतियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने युवतियों की नशा और असामाजिक गतिविधियों की पृष्ठभूमि की जांच भी शुरू कर दी है।
घटना को लेकर सोसायटी में आक्रोश
इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार इन लड़कियों की हरकतों की शिकायत की गई थी लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब ये दोनों युवतियां किसी के घर तक घुस आईं तब जाकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।
रायपुर में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और उससे जुड़ी हिंसक घटनाएं अब समाज के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशे की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी किस हद तक जा सकती है।