कोलकाता। लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज के यूनियन रूम में दुष्कर्म की घटना पर अब राजनीति का रंग गहराने लगा है। इस घटना ने सत्तारूढ़ TMC में अंदरूनी कलह को भी उजागर कर दिया है, क्योंकि पार्टी के नेता ही अब इस गैंगरेप की घटना को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
TMC ने जहां अपने सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की विवादित टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है। वहीं उनकी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने इन बयानों को “घृणित” बताया। मोइत्रा ने यह भी कहा कि TMC इस तरह के बयानों को लेकर अन्य पार्टियों से अलग है, चाहे ऐसे बयान कोई भी दें|
हनीमून से लौटीं, मुझसे लड़ने लगीं
अब कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दे दिया है। बनर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा नई-नई शादी कर हनीमून पर गईं थीं और उन्हें अपने हनीमून से जल्दी लौटना पड़ा इसलिए उन्होंने आते ही मेरे ऊपर हमला बोल दिया है।
बनर्जी ने उन पर “एक परिवार तोड़ने” का भी आरोप लगाया। पिछले महीने महुआ मोइत्रा ने पूर्व बीजद सांसद और सीनियर वकील पिनाकी मिश्रा के साथ बर्लिन में शादी की थी और उसी शादी को लेकर बनर्जी ने ये विवादित टिप्पणी की है।
खुद किसी का घर तोड़कर मुझपर आरोप लगा रहीं
महुआ मोइत्रा के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘महुआ मोइत्रा हनीमून मनाकर भारत लौटी हैं और आते ही वो मुझसे झगड़ने लगी हैं। वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं? मोइत्रा ने तो खुद ही किसी की 40 साल की शादी को तोड़कर 65 साल के एक आदमी से शादी कर ली है, क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई ?’