टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया तंत्र को सीधी चुनौती दी है। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देश पर अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे कुल 26 हाइवा जब्त किए। इनमें से 18 हाइवा बिना पिटपास के संचालित हो रहे थे, जबकि 8 वाहन ओवरलोड पाए गए। ये सभी वाहन भारी बारिश के बीच भोयना, मथुराडीह और जंवरगांव मार्ग से गुजर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि माफिया किसी भी मौसम या नियम की परवाह किए बिना रेत का अवैध धंधा चला रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान अधिकारी भी रहे मौके पर मौजूद
इस कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि मौके पर तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार डहरे, पटवारी विनोद पटेल, सहायक उप निरीक्षक रमेश साहू सहित कुल 14 पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
प्रशासन की यह सख्ती बताती है कि जिला प्रशासन माफिया नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। हालांकि, लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले यह भी दर्शाते हैं कि राज्य में अवैध खनन पर अभी भी पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो सका है।