संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चश्मदीदों के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा गिरे। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।