भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन 2025 में शानदार जीत हासिल कर अपना पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब अपने नाम किया। रविवार को हुए पुरुष सिंगल्स फाइनल में उन्होंने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया। वहीं, महिला सिंगल्स में सिर्फ 16 साल की तन्वी शर्मा ने कमाल कर दिखाया और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल तक का सफर तय कर दूसरा स्थान हासिल किया।
आयुष शेट्टी की ऐतिहासिक जीत

20 साल के उभरते सितारे आयुष शेट्टी कर्नाटक के रहने वाले हैं। आयुष इस सीजन में वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने। उनके लिए यह पूरा हफ्ता बेहतरीन रहा। सेमीफाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर 6 और टॉप सीड चाउ तिएन-चेन्न को हराकर अपनी अपनी काबीलियत पूरे विश्व के सामने साबित की। फाइनल में ब्रायन यांग के खिलाफ उनकी मजबूत रणनीति और आत्मविश्वास ने उन्हें शानदार जीत दिलाई।
BWF वर्ल्ड टूर में तन्वी का कमाल
महिला संगल्स में तन्वी शर्मा टूर्नामेंट में चर्चा का विषय बनीं रहीं। वर्ल्ड रैंकिंग में 66वें नंबर पर होने के बावजूद, उन्होंने वर्ल्ड रैंक 23, 40, 50 और 58 के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि, फाइनल में अमेरिका की टॉप सीड बेवेन झांग ने उन्हें तीन गेम (21-11, 16-21, 21-10) से मात दी। फिर भी, तन्वी भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं हैं, जो वर्ल्ड टूर फाइनल तक पहुंची हैं। इसके साथ ही उन्होंने BWF वर्ल्ड टूर में भारत के लिए दूसरा स्थान भी अर्जित किया।

तन्वी भारत की एशियन टीम चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास और आक्रामक खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने सीनियर सर्किट के लिए अपनी तैयारियों को साबित कर दिखाया है। इस प्रदर्शन के बाद अब ये तय हो चुका है कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए इतिहास रचने का मद्दा रखती हैं।