राजनादगांव। अवैध रेत खनन में गोली चलाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है। मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर राजनांदगांव ले आई है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला की आरोपी आदतन बदमाश है, उस पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अबतक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानें पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन और परिवहन पर बेअसर कार्रवाई के बीच माफियाओं ने गोलीकांड को अंजाम दिया था। घटना 11 जून की रात करीब 7:30 बजे के बीच की है, जब मोहड़ गांव में नदी के किनारे अवैध रेत निकासी के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था। जब ग्रामीण अवैध रेत खनन का विरोध करने पहुंचे रेत माफियाओं ने गोली चला दी। इस फायरिंग में रोशन मंडावी नामक एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली युवक का गला छूते हुए निकली थी जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग में जितेन्द्र साहू और ओम प्रकाश साहू नामक अन्य दो ग्रामीण भी घायल हुए थे।

रेत माफियाओं का आतंक: अवैध रेत खनन का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरा

मामले में पुलिस की कार्रवाई

पूरी घटना के बाद बसंतपुर थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से 3 खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा जेसीबी और हाईवा जब्त किया था। मामले में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर टीम गठित की गई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर (उत्तर प्रदेश झॉसी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना) में दबिश दे रही थी।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोप्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में भगवति निषाद (जेसीबी चालक), संजय रजक (वाहन मालिक), अभिनव तिवारी, अतुल सिंह तोमर, जितेन्द्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार और अभय सिंह तोमर शामिल है। और हालही में पुलिस ने कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को ग्वालियर के शताब्दीपुरम से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।