रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को राज्य की औद्योगिक प्रगति को रफ्तार देने के लिए ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब उद्योगपतियों और निवेशकों को एक ही क्लिक में सभी आवश्यक स्वीकृतियां और क्लियरेंस मिल सकेंगी।

अब तक मिले 6 लाख करोड़ के प्रस्ताव

लॉन्च के मौके पर मुख्यमंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा करते हुए प्रमुख निवेशकों को इनवेस्टमेंट लेटर भी सौंपे। उन्होंने बताया कि अब तक सरकार को कुल 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो छत्तीसगढ़ की बढ़ती औद्योगिक साख का प्रमाण है।

छत्तीसगढ़ बना निवेशकों की पहली पसंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत भूमि आवंटन से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को आसान और पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे छत्तीसगढ़ को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में गति मिलेगी।

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल ऊर्जा और स्टील के लिए नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और फार्मा हब के रूप में भी उभरेगा, बस्तर में नक्सलवाद लगभग समाप्त, अब इंटरनेशनल कार्गो की तैयारी

मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का ज़िक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब शांति और विकास की राह पर अग्रसर है। बस्तर जैसे क्षेत्र जहां पहले नक्सलवाद बड़ी चुनौती था, अब वहां हालात तेजी से बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। आने वाले समय में राज्य में इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल की शुरुआत होगी।