CG News, Landslide on Koraput-Kirandul railway line, Hirakhand Express cancelled. Kirandul-Visakhapatnam Express cancelled

CG News: जगदलपुर। Landslide on Koraput-Kirandul railway line: बस्तर में लगातार हो रही बारिश से बुधवार को कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है। ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और भारी पत्थर आ जाने से रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

CG News: घटना की जानकारी मिलते ही वाल्टेयर रेल मंडल की टीम को मौके पर पहुंची है। ट्रैक की बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है, जिसके लिए भारी मशीनरी, सैकड़ों मजदूर और संसाधनों को लगाया गया है। भूस्खलन के बाद रेलवे ने एहतियातन 18448 हीराखंड एक्सप्रेस और 18516 नाइट एक्सप्रेस किरंदुल-विशाखापट्टनम को रद्द कर दिया है।