रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है जिसके कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। खासतौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

झारखंड से उठा सिस्टम छत्तीसगढ़ में बरसा रहा पानी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों को मजबूती दे रहा है। इसके साथ 5.8 किमी ऊंचाई तक फैले चक्रवातीय परिसंचरण और श्रीगंगानगर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली मानसून द्रोणिका ने प्रदेश में मानसून को और सशक्त बना दिया है।

पिछले 24 घंटों में सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई है। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे), गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोरिया समेत अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

रायपुर में बादल और बारिश का बनेगा माहौल
राजधानी रायपुर में 2 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम के इस मिजाज से गर्मी में राहत तो मिलेगी, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत भी है।