स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। ओपनर बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल अभी 62 रन पर नाबाद हैं। वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल 1 रन पर नाबाद हैं। वहीं केएल राहुल ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए।
पहले सत्र में बराबरी पर दोनों टीम
पहले सत्र की समाप्ति पर दोनों टीमें बराबरी की स्तिथि में है। यह सत्र भारत के नाम हो सकता था लेकिन लंच से ठीक एक ओवर पहले करुण नायर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और कार्स ने 1-1 विकेट हासिल किए।
बुमराह को रेस्ट, रेड्डी और वॉशिंगटन को मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।