बीजापुर। जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। जिले के एक अंदरूनी इलाके में जमीन में दबाए गए प्रेशर IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

कहां और कैसे हुई घटना…

यह पूरी घटना बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के पास की है। बताई जा रहा है कि ग्रामीण जंगल से लौट रहा था। इसी बीच उसका पैर एक संदिग्ध जगह पर जा पड़ा। जहां नक्सलियों द्वारा बिछाया गया प्रेशर IED सक्रिय हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि ग्रामीण के पैर और निचले अंग बुरी तरह जख्मी हो गए।

ग्रामीण का इलाज जारी

इस हादसे के बाद आसपास के लोग पहले घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए ले गए। स्थिति गंभीर पाए जाने पर डॉक्टर्स ने घायल को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया है। डॉक्टर्स ने बताया कि घायल के शरीर में कई जगह छर्रे लगे हैं और उसका बहुत खून बह चुका है।

नक्सलियों के निशाने पर आम जनता

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि नक्सलियों की हिंसा आम नागरिकों को ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। सुरक्षाबलों का कहना है कि, “नक्सली अपनी पकड़ खोने के बाद अब निर्दोष ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ताकि डर और भ्रम का माहौल बनाया जा सके।”

सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद DRG और BSF की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। सर्च टीम IED के बारे में जानकारी निकालने में जुट गई है।

ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी

प्रशासन ने जंगल के रास्तों पर चलने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्दिष्ट पगडंडियों और पक्के रास्तों पर ही चलें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या जमीन में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें।

घटना पर सरकार की प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने घायल ग्रामीण के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिया है और कहा है कि, “आम लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नक्सली हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”