रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कुर्मापाली गांव के एक खेत में अजगर के 14 अंडे पाए गए। दरअसल एक ग्रामीण ने खेत में विशालकाय अजगर और उसके अंडों को देखने की सूचना सर्परक्षक समिति को दी। सूचना मिलते ही सर्परक्षक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अजगर वहां नहीं मिला। टीम को खेत के एक हिस्से में पानी में भीगे हुए 14 अंडे मिले, जिनमें से दो अंडे अत्यधिक भीगने के कारण खराब हो चुके थे।

अंडों की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। समिति की टीम और वन विभाग के बीटगार्ड की मौजूदगी में अंडों को सावधानीपूर्वक निकाला गया और इंदिरा विहार लाया गया, जहां उन्हें सूखे पैरा (पराली) में सुरक्षित रखा गया है। अंडों को आवश्यक तापमान प्रदान करने के लिए वहां 100 वॉट का बल्ब लगाया गया है।

वन विभाग की देखरेख में अंडों की निगरानी

मिली जानकारी के अनुसार सभी अंडों को एक कमरे में उपयुक्त तापमान और नमी के साथ संरक्षित किया गया है। वन विभाग की देखरेख में सर्परक्षक समिति के सदस्य नियमित अंतराल पर उनकी स्थिति की जांच करेंगे। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब इन अंडों से बच्चे निकलेंगे, तब उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, खेत से मिले अंडे लगभग 15 से 20 दिन पुराने हैं और इनमें से बच्चों के बाहर निकलने में 50 से 90 दिन का समय लग सकता है।