रायपुर। छत्तीसगढ़ को सड़क अधोसंरचना के क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें मिली हैं। एक तरफ अंबिकापुर से गढ़वा तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा, तो दूसरी ओर राजिम में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु 44 करोड़ रुपये की स्वीकृति ने क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार देने का संकेत दिया है।
अंबिकापुर-गढ़वा के बीच बनेगा फोरलेन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि अंबिकापुर से गढ़वा के बीच 170 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 450 करोड़ रुपये होगी। यह फोरलेन न केवल उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के गढ़वा को जोड़ेगा, बल्कि बिजनेस, व्यापार, परिवहन और पर्यटन को भी नया बल देगा।
इस सड़क के फायदे:
- दो राज्यों के बीच तेज और सुरक्षित आवागमन
- नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर प्रशासनिक पहुँच
- औद्योगिक, कृषि और खनिज उत्पादों के परिवहन में आसानी
- क्षेत्रीय रोजगार सृजन में बढ़ोतरी
राजिम को 44 करोड़ की विकास सौगात
राजिम क्षेत्र में धार्मिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग ने 44 करोड़ रुपये से अधिक की दो सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी है।
- 34.19 करोड़ रुपये की लागत से लक्ष्मण झूला से नवीन मेला मैदान तक फोरलेन सड़क बनेगी।
- 9 करोड़ रुपये से साई मंदिर से नवागांव पुल तक का मार्ग चौड़ा किया जाएगा।