मुंबई। Stock Market : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 83,306 पर खुला, वहीं निफ्टी 25,428 के स्तर पर शुरू हुआ।

बैंक निफ्टी भी 77 अंकों की बढ़त के साथ 56,840 के पास कारोबार करता दिखा, लेकिन सेक्टोरल रुझानों की बात करें तो ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी रही, जबकि IT, NBFC और FMCG शेयरों ने कुछ मजबूती दिखाई।

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेत थोड़े मिले-जुले रहे। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘Big Beautiful Bill’ पास होने के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया। डाओ जोंस 344 अंक चढ़ा जबकि नैस्डैक और S\&P अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि शुक्रवार सुबह डाओ फ्यूचर्स में लाल निशान देखने को मिला, जिससे एशियाई बाजारों में भी सतर्कता का माहौल बना।

आज सुबह Gift Nifty 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,522 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार की फ्लैट शुरुआत का संकेत था। लेकिन विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार चौथे दिन बिकवाली ने बाजार की धार कुंद कर दी है। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार में स्थिरता बनी हुई है।

Nifty-50 के प्रमुख शेयरों की बात करें तो Shriram Finance, BEL, Bajaj Finance, Bajaj Finserv और M\&M टॉप गेनर्स में शामिल रहे। दूसरी ओर SBI Life, JSW Steel, Trent, Tata Steel और Apollo Hospital जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

गुरुवार को ऐसा रहा मार्किट का हाल
गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक बिकवाली के दबाव में आ गया। सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 83,239 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 48 अंकों की कमजोरी के साथ 25,405 पर आकर ठहर गया।