रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा मुस्कान धीवर की हत्या का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल धीवर को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

आरोपी और मृतका आपस में दूर के रिश्तेदार थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया साहिल को शक था कि मुस्कान किसी अन्य लड़के से भी संपर्क में है। इसी शक के चलते साहिल ने मुस्कान की हत्या की साजिश रची। 26 जून को साहिल घूमाने के बहाने मुस्कान को गांव से बाहर एक तालाब के पास ले गया और वहां उसकी हत्या करदी।

चाकू और पत्थर से किया वार

तालाब के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने चाकू और पत्थर मुस्कान पर हमला किया। जिसके बाद मौके पर ही मुस्कान की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर मौके से ही फरार हो गया था।

पुलिस की पड़ताल

मामले की सूचना मिलने पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की गई। घटनास्थल के पास से आरोपी साहिल की चप्पल और गमछा बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके पिता ने की।

अहम सुराग बना CCTV फुटेज

पुलिस को जांच के दौरान घटना से पहले का एक CCTV फुटेज मिला। CCTV फुटेज में मुस्कान एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी नजर आई। पुलिस ने बाताया की गाड़ी चलाने वाला युवक साहिल धीवर ही था।

महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल भाटापारा रेलवे स्टेशन में बाइक खड़ी कर महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया था। खरोरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक हफ्ते तक उसकी तलाश की और गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साहिल ने गुस्से में आकर हत्या करने की बात कबूली।

छोटी उम्र में जलन और शक की बुनियाद पर हुई इस निर्मम हत्या से पूरा समाज आहत है। यह मामला समाज में युवाओं में बढ़ती असहिष्णुता और मानसिक अस्थिरता पर भी सवाल खड़े करता है।